scorecardresearch

बर्फबारी और दुर्गम रास्ते भी नहीं रोक पाए वैक्सीनेशन टीम का रास्ता, स्वास्थ्य मंत्री ने शेयर किया Video

3 जनवरी से पूरे देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. देश, प्रदेश की सरकारों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हिमाचल के कुल्लू का एक वीडियो शेयर किया जिसमें स्वास्थ्य कर्मी खराब मौसम में भी टीकाकरण के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं. मनसुख मांडविया ने इन त्स्वीरों के साथ लिखा है कि नदी, रेगिस्तान हो या बर्फ का तूफान, हमारी हेल्थ आर्मी लक्ष्य साधने को सदैव तत्पर है. देखें ये Video.

The vaccination of children aged 15-18 years began in India on January 3rd, 2022. Health workers in Himachal Pradesh’s Kullu carried out vaccination drive despite the snowfall. Watch the video.