दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे हार्ट ऑफ़ एक्स्पो में देश भर के 300 से अधिक कलाकार अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शनी में मधुबनी, मंडला, रेज़िन आर्ट, लेन आर्ट जैसी विविध कला शैलियाँ देखने को मिल रही हैं. युवा कलाकारों के लिए यह एक नया मंच है. प्रदर्शनी में रेज़िन आर्ट, मंडला आर्ट, लेन आर्ट और पाइरोग्राफी जैसी अनोखी तकनीकों का प्रदर्शन किया गया है. 10 वर्षीय अनिरुद्ध जैसे बाल कलाकार भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. कला प्रेमियों के लिए यह प्रदर्शनी एक बेहतरीन अवसर है.