अप्रैल के शुरू में ही उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ और चंडीगढ़ में लोग गर्मी से बेहाल हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, 8 अप्रैल के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ के आने से मौसम में बदलाव की संभावना है।