Delhi-NCR Fog: दिल्ली-NCR के लोगों को आज कोहरे और खराब AQI इन दोनों मुसीबतों का सामना करना पड़ रहे है...एक तरफ विजिबिलिटी कम होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है..तो दूसरी तरफ राजधानी का AQI कई इलाकों में 450 के पार दर्ज किया गया है. वजीरपुर 472, विवेक विहार 469, अशोक विहार में 453, द्वारका में 446, जहांगीरपुरी में 445 AIR QUALITY INDEX दर्ज किया गया है.