Uttarakhand Snowfall: बर्फबारी की ऐसी ही खूबसूरत तस्वीर हरसिल घाटी के किनारे स्थित मुखबा से भी आई हैं...मुखबा हिमालय क्षेत्र की ढलानों के बीच बसा एक छोटा, आकर्षक गांव है.. यहां देखा जा सकता है कि हर दिशा में बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों हैं और यहां स्थित गंगा मंदिर पर भी बर्फ ढक गई है... बर्फबारी का ये मनोरम दृश्य सैलानियों को आकर्षित कर रहा है.