क्या गरीब, क्या अमीर, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सबकी आशाओं पर खरा उतरने का वक्त है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री से देश का हर तबका उम्मीद लगाए बैठा है. देश का आम बजट ऐसे वक्त में पेश हो रहा है जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. जाहिर है ऐसे में वित्त मंत्री के सामने ना केवल अर्थव्यवस्था को संभालने की चुनौती है बल्कि इकोनॉमी को रफ्तार देने का चैलैंज भी वित्त मंत्री के सामने है. देखें इस बार के बजट से जनता को क्या हैं उम्मीदें.
Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget today for the fiscal year 2022-23. People have high expectations from this years' budget. Watch this video.