पहाड़ी राज्यों में बर्फ़काल का आपातकाल चल रहा है, लेकिन अब इन स्थितियों से निपटने के लिए वहां हाईटेक तरीक़े अपनाए जा रहे हैं. हिमाचल, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में बर्फ़ कटर समेत एक से बढ़कर एक मशीन उतारी गई है. ताकि सड़कें तुरंत खोल दी जाएं और लोगों को राहत मिल सके. उत्तराखंड के गंगोत्री धाम के पास हर्षिल में जमकर बर्फबारी हुई है. जिसे मशीनों की मदद से हटाया जा रहा है.
More than one machine including snow cutter has been deployed in Himachal, Ladakh and Jammu Kashmir. So that the roads can be opened immediately and people can get relief.