टमाटर भले ही देश भर के लोगों को रूला रहा है. लोगों की थाली से गायब हो गया हो. लेकिन इसने हिमाचल के मंडी में जयराम सैनी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. 52 साल से टमाटर की खेती करने वाले जयराम ने जितना मुनाफा इस सीज़न में कमा लिया. उतना कभी कमाया ही नहीं. उनके मुनाफे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टमाटर की फसल ने उन्हें करोड़पति बना दिया है. 67 साल के जयराम ने 8 हजार क्रेट टमाटर की बेच दी हैं. जबकि 500 क्रेट अभी और बेचने वाले हैं. 8000 क्रेट टमाटर से उनकी आय 1 करोड़ 10 रुपए हो चुकी है. जयराम ने 60 बीघा जमीन में टमाटर का बीज बोया था. कुछ फसल बर्बाद होने के बावजूद उन्हें अच्छा मुनाफा मिला.
Even though tomato is making people across the country cry. Has disappeared from the plate of the people. But it has brought a smile on the face of Jairam Saini in Mandi, Himachal. Jairam, who has been cultivating tomatoes for 52 years, earned as much profit in this season. Never earned that much. His profit can be gauged from the fact that tomato crop has made him a millionaire. 67 years old Jairam has sold 8000 crates of tomatoes. While 500 more crates are yet to be sold. His income from 8000 crates of tomatoes has been Rs 1 crore 10. Jairam had sown tomato seeds in 60 bighas of land. Despite some crop failure, he got a good profit.