scorecardresearch

Himachal के अलग-अलग इलाकों में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF और SDRF की टीमें

देश के कुछ हिस्सों में आई कुदरती आपदा और उससे जूझते और लोगों की जान बचाते देश के जांबाजों की बात करते हैं. हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में आज बादल फटने से तबाही मच गई. जिसके बाद एनडीआरएफ समेत दूसरी रेस्क्यू टीमें लोगों के राहत बचाव में जुट गई है. सीएम सुक्खू के मुताबिक NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

In This Video, Let's talk about the natural disaster that has struck some parts of the country and the brave soldiers of the country fighting it and saving people's lives. Cloudburst caused devastation in different areas of Himachal today.