scorecardresearch

Himachal Snowfall 2024: फिल्म की तस्वीर जैसा हुआ शिमला का मौसम, पर्यटक उठा रहे बर्फबारी और खूबसूरत मौसम का लुत्फ

Himachal Snowfall 2024: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी हुई है... जो यहां दिलकश नजारा पेश कर रही है. ऐसा लगता है जैसे कुदरत ने पहाड़ों का श्रृंगार किया हो. शिमला से लेकर कुल्लू और मनाली तक में बर्फ की फुहारों ने पर्यटकों को जश्न मनाने का अच्छा मौका दे दिया है. हालांकि बर्फबारी ने ठिठुरन भी बढ़ा दी है.