scorecardresearch

Himachal Pradesh: उफान पर ब्यास नदी, मंडी में बादल फटने के लापता 9 लोग

हिमाचल प्रदेश के ही मंडी इलाके में भारी बारिश के बाद ब्यास नदी उफान पर है. इसके चलते इलाके में सैलाब के हालात पैदा हो गए हैं. वहीं मंडी के थलटूखोड़ में बादल फटने की घटना में 9 लोग लापता हो गए. मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया गया है.

In Himachal Pradesh's Mandi area, the Beas river is in spate after heavy rains. Due to this, flood-like conditions have arisen in the area. Meanwhile, 9 people went missing in a cloudburst incident in Mandi's Thaltukhod. The Mandi district administration has alerted the Air Force for rescue.