Himachal Weather Update: हिमाचल की कांगड़ा वैली में धौलाधर की पहाड़ी पर जमकर बर्फबारी हुई और निचले इलाकों में हुई बारिश ने मार्च में ही दिसबंर जनवरी का अहसास दिला दिया है. कांगड़ा में पारा गिर गया है और वैली शीतलहर जैसी स्थिति का सामना कर रही है. लोग आग तापकर गर्मी ले रहे हैं...यहां ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोग ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं.