scorecardresearch

बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेशन टीम ने पार किए तीन ग्लेशियर, 40 किमी चले पैदल

देश, प्रदेश की सरकारों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. इसकी ताजा मिसाल हिमाचल प्रदेश के चंबा में दिखी जहां स्वास्थ्य कर्मचारी तीन ग्लेशियर पार कर वैक्सीन लगाने पहुंचे. इन तीनों कर्मचारियों ने बर्फ पर चालीस किलोमीटर का फासला तय किया. हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जान लेने वाले ग्लेशियर और सांस रोक देने वाली मुश्किलों से लड़ते हुए ये तीनों कर्मचारी घंटो पैदल चले. जाहिर है इस हौसले के सामने मौसम को हारना ही था. देखें Video.

The vaccination of children aged 15-18 years began in India on January 3rd, 2022. A team of health workers covered a distance of 40 km by foot in extreme cold conditions in Himachal Pradesh Chamba to vaccinate children.