हिमाचल जल प्रलय से जूझ रहा है. भारी बारिश के बीच नदियां उफान पर हैं और पहाड़ दरक रहे हैं. आसमानी आफत से मचे हाहाकार की ताजा तस्वीर कांगड़ा से आई है. जहां एक नाला पार करते वक्त कार सवार बाढ़ के पानी में फंस गया. बाढ़ की वजह से फतेहपुर-इंदौरा रूटपर सड़कें पानी में डूब गई हैं. नाला ओवरफ्लो होने से पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. तेज बहाव के बीच से गुजरना कार सवार को भारी पड़ गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि कार बहने लगी. कार सवार युवकों ने कार सवार युवक को जान बचाने के लिये कार पानी में छोड़नी पड़ी. बाद में कार को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया.
Due to floods in Himachal, the roads on the Fatehpur-Indaura route have been submerged in water. The car rider had to leave the car in the water to save his life. The car was pulled out with the help of a tractor. Watch the Video to know more.