Shimla Snowfall: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में आसमान से गिरती फुहारों ने मौसम को गुलजार कर दिया है. आलम ये है कि चारों तरफ का नजारा ऐसा लगता है मानो कुदरत ने हिमाचल प्रदेश का श्वेत शृंगार किया हो...बर्फबारी का दौर हो और सैलानियों के चेहरे खिले न रहे भला ये कहां मुमकिन है....इसी उत्साह और उमंग से जुड़ी हम आप को दो तस्वीरें दिखा रहे हैं. पहली तस्वीर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की हैं...आसमान से जब बर्फ के फाहे गिरने शुरू हुए... तो देखते ही देखते हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई... और शिमला के रिज मैदान पर उत्सव सा नजारा दिखने लगा...दूसरा नजारा हिमाचल प्रदेश के ही मनाली का है..यहां भी पेड़ों से लेकर सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछि हुई है..