उत्तराखंड के मशहूर स्कीइंग रिसॉर्ट औली में दो दिवसीय राज्य स्तरीय हिमालयन कप और स्कीइंग चैम्पियनशिप शुरू हो गई है. नंदा देवी स्की स्लोप पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से आए युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन चिल्ड्रेन कैटेगरी और सब जूनियर कैटेगरी अंडर 12 वर्ग के इवेंट्स हुए. खिलाड़ियों ने बर्फीली ढलानों पर अपना हुनर दिखाया. औली इन दिनों 3-4 फीट मोटी बर्फ की चादर से ढका हुआ है, जो स्कीइंग के लिए आदर्श परिस्थितियाँ प्रदान करता है.