हिमानी की हत्या के बाद उसके परिवार वालों ने हिमानी की डेड बॉडी को तब तक लेने से इनकार कर दिया था. जब तक कि कातिल को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाए. पुलिस के आरोपी को अरेस्ट करने के बाद परिवार वालों ने हिमानी का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है. हालांकि हिमानी का परिवार ब्लैकमेलिंग की थ्योरी को सिरे से खारिज कर रहा है.