हिमानी हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की टीमों ने विजयनगर से सांपला तक 128 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। इसमें एक फुटेज हिमानी के घर के पास मिली है। उसमें एक युवक सूटकेस को ले जाता दिखाई दे रहा है। हालांकि सीसीटीवी कैमरा दूर था और वह धुंधला दिखाई दे रहा था। पुलिस ने इसी सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.