scorecardresearch

Mountain Climber का जज्बा और हिम्मत, भारत का नाम किया रोशन.. जानें नरेंद्र की कहानी उनकी जुबानी

हिसार, हरियाणा के पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने नेपाल स्थित हिमालय की अन्नपूर्णा रेंज पर सफलतापूर्वक तिरंगा फहराया है. अन्नपूर्णा को दुनिया की सबसे खतरनाक चोटियों में गिना जाता है, जिसकी ऊंचाई 8091 मीटर है. नरेंद्र ने अपना अभियान 25 मार्च को शुरू किया और 7 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे चोटी पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह अभियान अत्यंत जोखिम भरा था, "जान तो हमेशा जोखिम रहती है. कभी भी मतलब आपकी जान कभी भी जा सकती है तो हमें जो डर है इनको छोड़ कर हम इस माउंटेन को क्लैंब करते हैं." हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी उन्हें बधाई दी.