scorecardresearch

Hisha Baghel: नौसेना में भर्ती छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर बनीं हिशा बघेल, गांव वालों ने किया जबरदस्त स्वागत

मुश्किलों और चुनौतियों को पार कर जिंदगी को अपने जुनून से गढ़ने वाले ही कामयाब और सिकंदर कहलाते हैं. फिर दुनिया भी उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछाए रहती है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग से नौसेना में भर्ती पहली महिला अग्निवीर का गांव पहुंचने पर ऐसा ही भव्य स्वागत हुआ. गांव पहुंचते ही लोगों ने बिटिया के सम्मान जुलूस निकाला. हिशा बघेल की इस कामयाबी का जश्न पूरा गांव मना रहा है.

Those who build life with their passion by overcoming difficulties and challenges are called successful and Alexander. Then the world also keeps spreading eyelids to welcome him. Agniveer, the first woman recruited in the Navy from Chhattisgarh's fort, got such a grand welcome on reaching her village. On reaching the village, people took out a procession in honor of the daughter. The whole village is celebrating this success of Hisha Baghel.