प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा रेलवे स्टेशन से पहली वंदे भारत ट्रेन को कश्मीर के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेल मार्ग से जोड़ेगी. इस प्रोजेक्ट में विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल भी शामिल है जो पैरिस के आइफल टावर और दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंचा है. यह कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा.