scorecardresearch

Mathura: मथुरा में होली का रंग... राधा रानी मंदिर में फूल-फल और रंगों से मनाया उत्सव

मथुरा के राधा रानी मानसरोवर मंदिर में होली का रंगीन उत्सव मनाया गया. वृंदावन के राधाबल्लभ संप्रदाय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने फूलों, फलों, रंगों और गुलाल से होली खेली. राधाकृष्ण के भजनों के साथ भक्ति की अद्भुत माहौल बना. दूर-दूर से आए भक्तों ने इस विशेष मेले में हिस्सा लिया. बृजधाम की यह होली अपनी विशिष्टता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, जहाँ भक्त अपने आराध्य के संग होली खेलते हैं.