scorecardresearch

Barsana: ब्रज मंडल में 40 दिनों तक चलने वाले होली उत्सव की धूम, बरसाना से नंदगांव तक शुरू हुआ रंगों का त्योहार

ब्रज मंडल में होली का उत्सव अपने चरम पर है. बरसाना में राधा रानी मंदिर के सेवायत होली के रंग में झूम रहे हैं. देश-विदेश से भक्त कृष्ण और राधा रानी के साथ होली खेलने पहुंच रहे हैं. वसंत पंचमी से शुरू हुआ यह 40 दिनों का उत्सव है. बरसाना में लठमार होली की पहली चौपाई निकाली गई. गोस्वामी समाज के लोग रंगों से सराबोर होकर लाडली जी मंदिर से रंगेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचे. आग्रा में ताज महोत्सव का समापन हुआ, जिसमें कलाकारों ने अपने नृत्य और संगीत से समा बांधा.