होली के दिन एक दूसरे को रंग लगाकर, गले लाकर खुशियां बांटी जाती है. लोगों के लिए होली खेलना ना सिर्फ जरुरी बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. दरअसल विशेषज्ञों का मानना है कि होली का त्योहार तनाव और अवसाद घटाने में कारगर है.
On the day of Holi, happiness is shared by applying colors and hugging each other. Playing Holi is not only important for people but is also beneficial for health.