गुजरात का सूरत होली के रंगों में रंगने लगा है. वहां की हवा में गुझिया की मिठास और गुलाल घुलने लगा है. होली की गीत गाए जाने शुरू हो गए हैं. सूरत में कई जगह होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यानी फाल्गुन के इस महीने में होली के गीतों पर जमकर मस्ती शुरू हो गई. लोक कलाकारों ने होली के गीत गाए, जिस पर कलाकार जमकर झूमे.
Holi Milan program will be started at many places in Surat. That is, in this month of Phalgun, a lot of fun started with the songs of Holi.