scorecardresearch

Holi Special Train: होली से पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम, देखिए पूरी खबर

आज की खबर होली के त्योहार से जुड़ी हुई है. होली करीब है, ऐसे में महानगरों में काम करने वाले लाखों लोग अपने घर जाने की तैयारी में जुटे हैं. घर जाने के लिए सबसे बड़ा साधन ट्रेनें हैं. यही वजह है कि रेलवे की तरफ से सैकड़ों की तादाद में होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं हैं. लेकिन इस बार रेलवे ने भीड़ को काबू करने के लिए कई बड़े कदम भी उठाए हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु समेत देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशनों पर उन्हीं यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री मिलेगी जिनके पास यात्रा का कंफर्म टिकट होगा. इसके अलावा इन सभी स्टेशनों के बाहर रुकने के लिए वेटिंग एरिया भी बनाए गए हैं. ऐसे में जरूरी है कि यात्री कंफर्म टिकट के साथ ही सफर के लिए स्टेशन पर पहुंचें और दूसरों को भी इस जानकारी के बारे में जागरूक करने के लिए हॉर्न बजाएं.