scorecardresearch

नवरात्रि से पहले मां काली के दरबार में गृह मंत्री, अमित शाह ने बूढ़ी काली माता की पूजा-अर्चना

गृह मंत्री अमित शाह का बिहार में दो दिन का दौरा खत्म हो गया. पहले दिन जहां अपने दौरे पर उन्होंने सियासी वार किए. तो वहीं दूसरे दिन शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद, पूजा अर्चना और पैरा मिलिट्री फोर्स के कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान गृह मंत्री शाह एक अलग ही अंदाज में नजर आए.

Home Minister Amit Shah two-day visit to Bihar came to an end. On the first day where he made political attacks on his tour. So on the second day, Shah interacted with party workers, worshiped and participated in programs of Para Military Force.