scorecardresearch

देश के 9 राज्यों में Cyber Crime के 'हॉटस्पॉट', जानिए ऑनलाइन ठगी से खुद को कैसे रखें सेफ

आज की ये खबर साइबर ठगी के जामताड़ा मॉडल से जुड़ी है. कभी KYC के बहाने तो कभी ईनाम का लालच देते हुए एक फोन आता है और बहाने से एटीएम या क्रेडिट कार्ड की डिटेल और ओटीपी निकलवाई जाती है. फिर पलक झपकते खाता खाली कर दिया जाता है. इस तरह का साइबर अपराध खूब हो रहा है. और अभी तक माना जाता था कि इसका सेंटर झारखंड का जामताड़ा है. लेकिन सरकार की नई रिपोर्ट के मुताबिक अब देश में जामताड़ा जैसे करीब तीन दर्जन सेंट हैं जहां से साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है. मामला हमारे पैसों की सुरक्षा से जुडा है इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर सावधानी वाला हॉर्न बजाया जाए.

Today's news is related to the Jamtara model of cyber fraud. Sometimes on the pretext of KYC, sometimes a call comes giving the lure of a prize and on the pretext ATM or credit card details and OTP are extracted. Then in the blink of an eye the account is emptied.