scorecardresearch

Jaipur Ajmer Accident: जयपुर-अमजेर हाईवे पर हादसे के पीछे किसकी लापरवाही ? जानिए

जयपुर-अमजेर हाईवे पर जहां ये एक्सीडेंट हुआ है वहां पर गाड़ियों के यू टर्न लेने की मजबूरी है. क्यों यू टर्न लेने के बाद ही वो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और आगरा टोंक के हाईवे पर जा सकते हैं. हाईवे पर यू टर्न लेने की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. ऐसे में सवाल है कि हाईवे पर हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है. ये हादसा सरकारों की लापरवाही का नतीजा है. पिछले 8 सालों से यहां गाड़ियों के गुजरने के लिए क्लोवर लीफ सड़क बनाई जा रही है. मगर अब तक यहां पर पुलिया के केवल पिलर बन सकी हैं.