INS Jatayu Naval Base: हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय नौसेना की मजबूती और बढ़ने जा रही है. भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप समूह पर नया बेस आईएनएस जटायु तैयार किया है. बुधवार को इसकी तैनाती होने जा रही है. सेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की मौजूदगी में नौसैनिक टुकड़ी में इसे शामिल किया जाएगा. इससे भारत की समुद्र में ताकत काफी बढ़ जाएगी. भारत से पंगा लेने से पहले सौ बार दुश्मन सोचेंगे. चीन की दादागीरी नहीं चलेगी.
Indian Navy has prepared a new base INS Jatayu in Minicoy Islands of Lakshadweep. Its deployment on March 6, 2024 will further strengthen India's position in the Indian Ocean region. Lakshadweep and Minicoy islands are considered strategically important in the Arabian Sea. Many shipping lanes pass near these islands. The strength of the Indian Navy has increased with the completion of INS Jatayu base.