scorecardresearch

Cloudburst News: बादल फटने से उत्तराखंड में कितना नुकसान ? देखिए रिपोर्ट

हिमाचल के साथ साथ उत्तराखंड में भी बारिश पहाड़ों पर आफत बन कर टूटी है. यहां भी पौड़ी और टिहरी में बादल फटने के बाद भारी नुकसान हुआ है. यहां पर बादल फटने के बाद मची तबाही की वजह से चारधाम के यात्रियों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करना पड़ा. सवाल है कि उत्तराखंड में क्लाउड बर्स्ट से कितना नुकसान हुआ है. बादल फटने की वजह से नदियों में उफान है.

In This Video, Along with Himachal, rain has wreaked havoc on the mountains in Uttarakhand too. Here too, there has been heavy damage due to cloudburst in Pauri and Tehri. Due to the devastation caused by cloudburst here, Chardham pilgrims had to be rescued by helicopter.