उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में अगले महीने मतदान होना है. हर चुनावी राज्य की दहलीज पर चुनावी मुद्दे बदल जा रहे हैं. मतदाताओं का मिजाज बदल जा रहा है. उनकी तरफ से पिछले 5 साल में राज्य सरकारों की तरफ से किए गए कामकाज का आकलन जारी है. इसी आधार पर INDIA TODAY GROUP और C VOTER ने सबसे पहले देशभर के लोगों का मूड जानने की कोशिश की है. देखें जनता के मुताबिक अर्थव्यवस्था पर कितनी सफल रही सरकार.
Voting is to be held in Uttar Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Manipur and Goa next month. issues are changing on the threshold of every electoral state. See how successful the government was on the economy according to the public.