scorecardresearch

IPL Ticket Scam: आईपीएल टिकट ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें? जानें जरूरी टिप्स

आज की ये खबर सस्ती IPL टिकट के नाम पर हो रही साइबर ठगी से जुड़ी हुई है. साइबर शातिर समय के साथ ठगी के तरीके भी बदल रहे हैं. IPL चल रहा है और इसकी टिकट आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध है और इधर साइबर ठग सस्ते में टिकट बुक कराने का ऑफर देकर ठगी कर रहे हैं. साइबर अपराधी नकली वेबसाइट, सोशल मीडिया विज्ञापनों और फर्जी ऑफर्स के जरिए लोगों को ठग रहे हैं. हाल ही में कोलकाता की एक महिला को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर 12 हजार रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा. ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहें और किसी ऑफर के झांसे में न आएं.