scorecardresearch

Hurun Rich List 2024: मुंबई बनी एशिया की अरबपतियों की राजधानी, जानें कहां-कितने अरबपति

'हुरुन रिसर्च की 2024 ग्लोबल रिच लिस्ट' के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एशिया की अरबपतियों की राजधानी बन गई है. मुंबई ने पहली बार चीन की राजधानी बीजिंग को पीछे छोड़कर ये तमगा हासिल किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 603 वर्ग किलोमीटर के एरिया वाले मुंबई शहर में अब 92 अरबपति रहते हैं, जबकि बीजिंग के 16,000 वर्ग किलोमीटर में 91 अरबपति हैं.

According to 'Hurun Research's 2024 Global Rich List', the country's financial capital Mumbai has become the capital of Asia's billionaires.