scorecardresearch

पहले कमाओ, फिर चुकाओ; महिला ड्राइवर्स के लिए ई-व्हीकल कंपनी ने शुरु किया खास स्कीम

बेटियों के सपने पूरे हों इसके लिए हैदराबाद की एक ई-व्हीकल कंपनी महिला ड्राइवर्स के लिए खास स्कीम की शुरुआत की है... पहले कमाओ, फिर चुकाओ. ये स्कीम एक एनजीओ की मदद से शुरु की गई है. ETO नाम की ये कंपनी पहले गरीब महिला ड्राइवर का चुनाव करती हैं और उन्हें ई-व्हीकल मुहैय्या कराती है. इस योजना के तहत ये महिला ड्राइवर 36 महीनों में कंपनी को वाहन की कीमत चुका सकती हैं और वाहन की मालिक बन सकती हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.

A Hyderabad-based e-vehicle company has started a special scheme for women drivers. Earn first, then pay. This scheme has been started with the help of an NGO. This company named ETO first selects poor women drivers and provides them with e-vehicles. Under this scheme, these women drivers can pay the cost of the vehicle to the company in 36 months and can become the owner of the vehicle. Watch this special report.