scorecardresearch

ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ हैदराबाद पुलिस की अनोखी मुहिम, तेज आवाज पर पुलिस का 'वार'

हैदराबाद पुलिस ने इन दिनों एक अनोखी मुहिम चलाई हुई है.इस मुहिम का मकसद प्रदूषण को रोकना है और जो लोग नियम नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.उनके वाहन तक जब्त हो रहे हैं. हैदाराबाद पुलिस की ये मुहिम ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ है. बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने नॉयज पॉल्यूशन फैलानेवाले दो दर्जन से ज्यादा दो पहिया वाहनों को जब्त किया और एक हजार से ज्यादा साइलेंसर को बाइक्स से निकालकर नष्ट किया और लोगों को ये चेतावनी भी जारी कर दिया कि हैदराबाद को में पॉल्यूशन फैलानेवालों के साथ सख्ती की जाएगी.

The Hyderabad city police have launched a drive against vehicular noise pollution. Under the drive traffic, policemen destroyed dozens of silencers and seized two-wheelers. Hyderabad Traffic Police requested the citizens to join hands in making Hyderabad City as “Best Liveable and Non-Polluted City. Watch the video to know more.