scorecardresearch

Hydrogen Bus: हाइड्रोजन से चलनेवाली बस का ट्रायल करेगी आर्मी, सेना प्रमुख Manoj Pandey को सौंपी गई चाबी

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पिछले साल ग्रीन हाइड्रोजन से चलनेवाली बस तैयार करके स्वच्छ ऊर्जा में मील का पत्थर हासिल किया था. ये पहल पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्पों को बढ़ावा देते हुए जीवाश्म ईंधन पर देश की निर्भरता को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. अब सेना प्रमुख मनोज पांडे ने हाइड्रोजन ईंधन से चलनेवाली बस को ट्रायल के लिए लिया है. उनका कहना है कि सार्वजनिक परिवहन के लिए ईंधन सेल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बस का ट्रायल करना जरूरी है.

Army Chief Manoj Pandey has taken the bus running on hydrogen fuel for trial. He says that to adopt fuel cell technology for public transport, it is necessary to conduct bus trials.