नोएडा(Noida) में दो दोस्तों ने कम जगह में ढेर सारी सब्जियां उगाने का एक नायाब फॉर्मूला ढूंढ निकाला है. ये खेती की आधुनिक पद्धति है जिसमें मिट्टी (Soil) की जरूरत नहीं होती है. खेती के लिए इस्तेमाल इस तकनीक को एयरोपोनिक टावर(Aeroponic Tower) कहते हैं. इसमें गमले के आकार के एक टावर में कई सब्जियां एक साथ उगाई जाती हैं. सब्जियों के पौधों को पानी में ही पोषक तत्व मिलाकर सप्लाई की जाती है. इसमें लागत भी बहुत कम आती है और घर में ही कई तरह की सब्जियां उगाई(Vegetables Farming) जा सकती हैं. कैसे काम करती है ये पूरी तकनीक इस बारे में एयरोपोनिक टावर बनाने वाले दोनों दोस्तों से बात की हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया ने.