scorecardresearch

Heatwave: गर्मी से बचने के लिए AC लगाने का कर रहे प्लान, तो जरूरी देखें ये वीडियो

आज की ये खबर AC और कूलर में लगने वाली आग से जुड़ी हुई है. गर्मी से राहत के लिए घरों और दफ्तरों में AC और कूलर का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली का Consumption भी बढ़ गया है. मगर यही AC घर या दफ्तर में आग लगने की बड़ी वजह भी बन रहा है. नोएडा के लोटस बुलवार्ड सोसाइटी में AC फटने से पूरा फ्लैट जलकर खाक हो गया और गाजियाबाद में वॉशिंग मशीन में आग लग गई. इसी तरह 27 मई को मुंबई के बोरीवली वेस्ट के एक फ्लैट में आग से पूरा फ्लैट जल कर राख हो गया. 27 मई को ही हरियाणा के हिसार में एक अस्पताल में आग लग गई और आग लगने का कारण AC में ब्लास्ट था. लिहाजा AC और कूलर में लगने वाली आग से खुद सतर्क हो जाएं.

in this Video, Today's news is related to fire in AC and coolers. Due to increased use of AC and coolers in homes and offices to get relief from heat, electricity consumption has also increased. But this AC is also becoming a major reason for fire in home or office.