scorecardresearch

Haryana Police: मूछें हों तो सुखदयाल जैसी... हरियाणा पुलिस के जवान की मूंछें बनीं चर्चा का विषय

हरियाणा पुलिस के जवान सुखदयाल की मूंछें आजकल चर्चा का विषय बनी हुई हैं. करनाल के नीलूखेड़ी से बीजेपी विधायक भगवान दास कबीरपंथी के गनमैन कॉन्स्टेबल सुखदयाल की मूंछों की तुलना अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय डायलॉग 'भाई मूंछें हो तो नत्थू लाल जैसी वरना ना हो' से की जा रही है.