scorecardresearch

Airport: देश में तेजी से बढ़ रहा एयरपोर्ट का नेटवर्क, उत्तर प्रदेश को मिले 5 नए हवाईअड्डे

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को देश का नंबर वन एयरपोर्ट माना जाता है. इसकी सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. धीरे-धीरे इसका विस्तार भी किया जा रहा है. जिससे यहां से आने जाने वाले यात्रियों का सफर और सुहावना होगा. खास बात ये है कि टर्मिनल-वन को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि टर्मिनल के अंदर ज्यादा से ज्यादा नैचुरल लाइट पहुंच सके. लेकिन सिर्फ टर्मिनल-वन ही नहीं बल्कि देश में एयरपोर्ट का तगड़ा नेटवर्क तैयार हो रहा है.

15 new airports and airport terminals are ready to provide new flights to the rapidly growing aviation sector in the country. Prime Minister Modi started a new era by virtually inaugurating and laying the foundation stone of these airports and the new terminal in Azamgarh yesterday.