अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड समारोह शुरू हो चुका है. सितारों का जमावड़ा रेड कार्पेट से होता हुआ इवेंट तक पहुंच रहा है. बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने खास लुक के साथ यहां आए हैं. आधे से ज्यादा बॉलीवुड इस समय अबू धाबी में मौजूद है. मौका है आइफा अवॉर्ड 2024 का और ये इवेंट शुरू हो चुका है.