scorecardresearch

RTI की रिपोर्ट में खुलासा, 20 वर्षों में IIT के 115 छात्रों ने किया सुसाइड, देखें ये रिपोर्ट

इंडियन इंस्टिट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT में पढ़ना कई छात्रों का सपना होता है. देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी होती है. इस मेहनत के दौरान छात्र जानलेवा दबाव से भी गुजरते हैं. लेकिन IIT में दाखिला लेने के बाद भी ये तनाव और दबाव खत्म नहीं होता. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये खुलासा RTI के जरिए मिली नई जानकारी से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 20 वर्षों में कम से कम IIT के 115 छात्रों ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. IIT कानपुर से पढ़े और ग्लोबल IIT एलुमनाई सपोर्ट ग्रुप के फाउंडर धीरज सिंह ने RTI के जरिए ये बड़ी जानकारी हासिल की.

In This Video, Studying in Indian Institutes of Technology i.e. IITs is the dream of many students. Students have to work hard to get admission in the most prestigious institute of the country. During this hard work, students also undergo life-threatening pressure.