IIT दिल्ली और DRDO ने मिलकर सेना के लिए कुछ जरूरी चीजें बनाई हैं. ये चीजें हैं सिचाचीन में तैनात जवानों के काम आएंगी. साथ ही किसी ऑपरेशन के दौरान सेना की ताकत बढ़ाएंगी. इनमें हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट और भारी बर्फबारी में इस्तेमाल होने हथियार शामिल है. देखें रिपोर्ट.