देश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिसका असर 18 से 20 अप्रैल तक उत्तर पश्चिमी राज्यों में देखा जा सकता है. दिल्ली में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसून में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया है, जो औसत का 105% हो सकती है.