मुंबई के राजा की विसर्जन यात्रा गलियों से गुजरी तो मानो आस्था का समंदर सड़कों पर उमड़ पड़ा. पुष्प वर्षा के साथ भक्तों ने बप्पा का स्वागत किया. हज़ारों की तादाद में लोग इस विसर्जन यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं. बप्पा के साथ भक्ति और आनंद के साथ 10 दिन बिताने के बाद भक्त अपने आराध्य को नम आंखों से विदाई देते हैं.
ganpati Visarjan Yatra passed through the streets of Mumbai. Devotees say bye to Bappa with shower of flowers.