scorecardresearch

UP: यूपी सरकार की अनूठी पहल, सरकारी स्कूलों में मनाया जा रहा शिक्षा सप्ताह, रोचक अंदाज में कराई जा रही पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चे बीच में पढ़ाई ना छोड़ें इसलिए यूपी के स्कूलों में अनूठी पहल की जाती है. दरअसल, यहां नए सत्र की शुरुआत में एक सप्ताह तक शिक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इस दौरान रोचक अंदाज में किताबी विषयों से लेकर गीत-संगीत, डांस और बागवानी सिखाई जाती है.

Not only in the primary school of Pani village of Uttar Pradesh, but in all the primary schools of UP Education Week has been organized from July 22 to 28 July 2024. During Education Week, bookish subjects, music, dance and gardening are taught to students in Creative manner.