अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने बड़ा फैसला किया है. पिछले कुछ दिनों में अयोध्या में श्रद्धालु की आने की तादाद बढ़ती जा रही है. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय श्रद्धालुओं से 15 से 20 दिन के बाद अयोध्या आने की अपील की है.