scorecardresearch

Independence Day: PM Modi ने जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने का किया एलान, लोगों को मिलेंगी सस्ती दवाइयां

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने सरकार के अगले 5 साल के लक्ष्यों को देश के सामने रखा. उनमें से एक लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की गारंटी है. इसके लिए उन्होंने जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया.

From the ramparts of the Red Fort, PM Modi placed the government's goals for the next 5 years in front of the country. One of them is the guarantee of providing affordable medicines to the people. For this, he announced to increase the number of Jan Aushadhi Kendras.