पोकरण में भारत शक्ति युद्धाभ्यास देखकर दुश्मन दहल गया. कुछ दिन पहले ही नौसेना ने अरब सागर में अपनी ताकत दिखाई. अब जमीन पर तीनों सेनाओं का तालमेल और ताकत बेमिसाल दिखी. जमीन पर जो ऑपरेशन सेना ने किया उसमें एयर फोर्स और नेवी का साथ मिला. कमांडो से लेकर कहर बरपाने वाले स्वदेशी टैंक ने लक्ष्य पर हमला बोला. रणभूमि में रणकौशल भी कमाल का रहा. दुश्मन का मोर्चा तबाह हो गया.
The world is stunned to see the combined strength and tactics of the three armies in the Pokhran Field Firing Range of Jaisalmer. This maneuver is a message to the enemy that what will be the outcome when we enter the battlefield.